BHU · Good Governance · Namami Gange · Tourism

Detailed Report on Prime Minister visit to his Constituency (Varanasi)

वाराणसी सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी दौरों पर जानकारी 

This slideshow requires JavaScript.

7 नवंबर 2014

  • जयापुर ग्राम को “आदर्श ग्राम” बनाने हेतु गोद लिया एवं जनसभा की
  • 50 करोड़ की लागत से ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर एवं शिल्प म्यूज़ियम का शिलान्यास
  • 30-50 करोड़ की लागत से 14 टेक्सटाइल्स सेंटर खोलकर वहां बुनियादी सुविधाओं का विकास करने की घोषणा
  • बंद सहकारी बैंकों को 2375 करोड़ की सहायता देने की घोषणा
  • “संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय” में की जनसुनवाई

8 नवंबर 2014

  • माँ गंगा पूजन, अस्सी घाट पर सफाई करके स्वच्छता का सन्देश, आनन्दमयी आश्रम कार्यक्रम

25 दिसंबर 2014

  • केंद्रीय  मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय की तरफ से प्रथम “इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर टीचर्स एजुकेशन” का उद्घाटन
  • कैंपस कनेक्ट (वाई-फाई) का उद्घाटन
  • 500 करोड़ की “महामना राष्ट्रीय शिक्षक एवं शिक्षण मिशन’ का प्रारम्भ
  • केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की तरफ से आयोजित कार्यक्रम “संस्कृति” का उद्घाटन
  • काशी के कलाकारों को सम्मानित किया
  • डीरेका में आधुनिक तकनीकी से तैयार डब्लूडीपी ४D रेल इंजन को हरी झंडी एवं 213 करोड़ से बने डीरेका वर्कशॉप का शुभारम्भ

18 सितम्बर 2015

  • पर्सनल सेक्टर की घोषणा
  • 2022 तक देश भर में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की घोषणा
  • 60 हज़ार करोड़ की “इंटीग्रेटेड पावर डेवलमेंट स्कीम” का शुभारम्भ; 572 करोड़ की बनारस की योजना में चौक एवं कजजाकपुरा सब स्टेशन का शिलान्यास
  • 165करोड़ की लागत से बने बीएचयू “ट्रामा सेंटर” का लोकार्पण
  • काशी के उपनगर रामनगर के डाकघर में “रेल आरक्षण केंद्र’ का उदघाटन
  • 629.24 करोड़ में बनारस से बाबतपुर मार्ग के उन्नयन का शिलान्यास
  • 261 करोड़ में बनारस के लिए “रिंग रोड” का शिलान्यास
  • पूर्वांचल की सड़कों हेतु 11 हज़ार करोड़ की घोषणा

12 दिसंबर 2015

  • जापान के  प्रधानमंत्री के साथ वाराणसी आगमन
  • जापान ने “बुलेट ट्रैन” के लिए १२ अरब डॉलर का क़र्ज़ सस्ते दर पर देने की घोषणा
  • जापान के सहयोग से वाराणसी में “कन्वेंशन सेंटर” खोलने की घोषणा
  • सायंकाल दोनों प्रधानमंत्री द्वारा संयुक्त रूप से माँ गंगा पूजन एवं आरती का अवलोकन

22 जनवरी 2016

  • 9296 दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरण
  • दिव्यांगों हेतु विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा
  • “महामना एक्सप्रेस’ को हरी झंडी

22 फरवरी 2016

  • काशी  हिन्दू विश्वविद्यालय “शताब्दी वर्ष – दीक्षांत समारोह’ में सहभागिता एवं उपाधि वितरण
  • संत रविदास मंदिर में कार्यक्रम

1 मई 2016

  • डीरेका  में प्रबुद्धजनों के साथ “काशी के विकास’ से सम्बंधित विषयों पर चर्चा
  • डीरेका मैदान में १००० ई-रिक्शा वितरण ; ज्ञान-प्रवाह में हस्तशिल्प एवं काष्ठशिल्प कृतियों का अवलोकन
  • अस्सी घाट पर नाविकों को सौर-उर्ज़ा से संचालित ११ ई-बोट का वितरण एवं काशीवासियों को अतुलनीय सम्बोधन (हर हर महादेव के आरम्भ के साथ)

24 अक्टूबर 2016

  • पेट्रोलियम : सिटी गैस परियोजना का शिलान्यास
  • रेलवे : डीरेका विस्तारीकरण योजना का लोकार्पण
    वाराणसी-इलाहाबाद रेल मार्ग दोहरीकरण का शिलान्यास
    डुअल इंजन का लोकार्पण
  • डाक विभाग : सृजित वाराणसी डाक परिक्षेत्र की घोषणा
    काशी पर आधारित डाक टिकट
  • बिजली : 765/400 केवी जीआइएस वाराणसी विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण
  • उद्यान विभाग : राजातालाब में पेरिशेबल कार्गो सेंटर का शिलान्यास, एसी सब्जी भंडार डिपो
  • सुकन्या खाताधारकों को प्रधानमंत्री द्वारा पासबुक वितरण

22 दिसम्बर 2016

  • बीएचयू में महामना पं. मदन मोहन मालवीय कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (580 करोड़) और शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी सेंटर (200 करोड़) की आधारशिला
  • डीरेका से 150 बेड के ईएसआई के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (150 करोड़) और बीआरएस हेल्थ एवं रिसर्च सेंटर (399) का शिलान्यास किया।
  • लालपुर स्थित वस्त्र मंत्रालय के ट्रेड फैसिलिटी सेंटर में व्यापार सुविधा केंद्र और शिल्प संग्रहालय (280 करोड़) के प्रथम चरण का उद्घाटन
  • कबीर नगर कॉलोनी में आईपीडीएस के तहत भूमिगत तारों से बिजली आपूर्ति और हैरिटेज पोल (571 करोड़) का जायजा भी लिया।

This slideshow requires JavaScript.

मार्च २०१७ में विधानसभा चुनाव के समय आगमन !!

DKPdCP4UQAEXRzD

22-23 सितम्बर 2017 :

PM Modi dedicates multiple development projects, address public meeting in Varanasi

This slideshow requires JavaScript.

bvgg

12 मार्च 2018:

c1

हमें स्‍वच्‍छता को प्राथमिकता देना होगा। बनारस के पास सब कुछ है। हमारे पूर्वजों ने हमारे शहर के लिए सब कुछ कर दिया है। इस शहर का जितना नाम पूरी दुनिया में है वो हमारे पूर्वजों के प्रताप का नतीजा है। मगर हमें भी कुछ करना है – प्रधानमंत्री मोदी

This slideshow requires JavaScript.

प्रधानमंत्री ने आज 8 सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्‍यास करते हुए कहा कि इनती बड़ी-बड़ी परियोजनाएं बनारस में होली की खुशियों को बढ़ा रही हैं। उन्‍होंने कहा, ”आज मुझे यहां गरीब परिवारों को आवास की चाभी देने का अवसर मिला। मैं उनसे पूछ रहा था, पहले कहां रहते थे, सब ने बताया कच्‍चे मकान में, कुछ ने कहा रोड किनारे, कुछ ने खुद को खानाबदोश बताया। इसके बाद मैंने पूछा कि क्‍या अब अपने बच्‍चों को पढ़ाएंगे, तो कई लोग शर्मा गये। मैंने उनसे कहा कि अब अच्‍छा घर मिल गया है तो बच्‍चों को अच्‍छी शिक्षा भी दीजिये।

ca5

DYDl6ksXcAASx94

14 जुलाई 2018

प्रधानमंत्री जी ने 449.29 करोड़ की इन योजनाओं का लोकार्पण किया

  • 4.35 करोड़ की लागत से राजातालाब में बनकर तैयार हुआ पेरिशेबल कार्गो केंद्र।
  • 27.89 करोड़ की लागत से निर्मित ह्रदय योजना अंतर्गत 24 सड़कों का निर्माण एवं सुधार कार्य।
  • 50 करोड़ की लागत से निर्मित वाराणसी शहर गैस वितरण प्रणाली।
  • 26.50 करोड़ की लागत से निर्मित ह्रदय योजना के अन्तरगत पोल एवं लाईट प्रोजेक्ट।
  • 2.97 करोड़ की लागत से निर्मित बासनी ग्राम पेयजल पाइप परियोजना।
  • 1.72 करोड़ की लागत से निर्मित बरजी ग्राम पेयजल पीप परियोजना।
  • 0.91 करोड़ की लागत से निर्मित बंतरी ग्राम पाइप लाइन परियोजना।
  • 2.61 करोड़ की लागत से निर्मित आयर ग्राम पेयजल पाईप परियोजना।
  • 5.52 करोड़ की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजोखर।
  • 2.00 करोड़ की लागत से निर्मित अमृत योजनान्तर्गत नगर के 07 पार्कों का सुन्दरीकरण कार्य।
  • 6.98 करोड़ की लागत से निर्मित स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत नगरीय स्वच्छता को सुदृण करने हेतु वाहनों एवं उपकरणों की व्यवस्था।
  • 1.73 करोड़ की लागत से निर्मित वाराणसी नगर निगम मुख्यालय पर सोलर प्लान्ट का अधिष्ठापन।
  • 1.54 करोड़ की लागत से निर्मित ह्रदय योजना अंतर्गत दुर्गाकुंड कुरुक्षेत्र से अस्सी तक हेरिटेज कार्य।
  • 7.92 करोड़ की लागत से ह्रदय योजना अंतर्गत पिपलानी कटरा, कबीरचौरा में हेरिटेज वाक्।
  • 2.56 करोड़ की लागत से निर्मित ह्रदय योजना अंतर्गत टाउनहाल का री-डेवलेपमेंट।
  • वाराणसी शहर के परिधिगत 13 ग्राम पंचायतों का कूड़ा संग्राह एवं उठान कार्य के लिए 2.56 करोड़ की लागत से कार्यन्वयन हेतु प्रतीकात्मक व्यय।
  • 3.32 करोड़ के कार्यन्वयन हेतु पूंजीगत व्यय।
  • 45 करोड़ की लागत से टाटा कंसल्टेंसी सर्विस के महमूरगंज स्थित बीपीओ का लोकार्पण।
  • 250 करोड़ की लागत से वाराणसी – बलिया के लिए एम्ईएमयू ट्रेन का शुभारम्भ किया।

प्रधानमंत्री जी ने निम्न योजनाओं का किया शिलान्यास

  • 97.04 करोड़ की लागत से पंचकोसी परिक्रमा मार्ग ( चितईपुर , भीमचंडी, जंसा, रामेश्वरम, हरहुआ, शिवपुर और कपिलधारा ) सड़क निर्माण एवं सुन्दरीकरण कार्य।
  • 29.86 करोड़ की लागत से भिखारीपुर तिराहे से अमरा चौराहे तक संपर्क मार्ग चौडीकरण एवं सुदृणीकरण।
  • 10.30 करोड़ की लागत से नमामि गंगे योजनांतर्गत 26 घाटों का जीर्णोद्वार।
  • 19.91 करोड़ की लागत से स्मार्ट सिटी मिशन के अनतर्गत वाराणसी नगर के 8 चौराहों का उच्चीकरण एवं विकास कार्य।
  • 10. 58 करोड़ की लागत से स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत कान्हा उपवन का निर्माण।
  • 5.92 करोड़ की लागत से समारत सिटी मिशन के अंतर्गत वाराणसी शहर के 4 पार्कों का सुन्दरीकरण।
  • 20.90 करोड़ की लागत से अवस्थापना एवं 14 वां वित्त आयोग के अंतर्गत शहरी अवस्थापना ( सड़क, गली, जल निकासी, पार्क, ,स्कूल, वरुणापुल पर जाली ) सम्बन्धी 69 कार्य।
  • 83.66 करोड़ की लागत से स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत एवीडी क्षेत्र में प्रमुख सड़कों एवं 8 जंक्शन का सुधार कार्य।
  • 13.48 करोड़ की लागत से स्मार्ट मिशन के अनातारागत वाराणसी के 8 चौराहों का उच्चीकरण एवं विकास कार्य (फेज़ – 2 )
  • 9.34 करोड़ की लागत से जायका अंतर्गत जीआईएस एवं एमआईएस का विकास कार्य।
  • 0.67 करोड़ की लागत से स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत वाराणसी नगर के 5 ओवरहेड टैंक के सुन्दरीकरण का कार्य तथा 186 करोड़ की लागत से अन्तराष्ट्रीय सहयोग ( जापान द्वारा) से बन रहे कन्वेंशन सेंटर ‘रुद्राक्ष’ का शिलान्यास किया।

इन सभी योजनाओं से न सिर्फ वाराणसी बल्कि पूर्वी उत्तर प्रदेश की जनता को खुशहाली मिलेगी।

Detailed report on Development work at “Adarsh Gram Jayapur” 

Detailed report on Development work at “Adarsh Gram Nagepur” 

Detailed report on Development work at “Adarsh Gram Kakrahiya” 

3 Year Development Work Details at Prime Minister Constituency : Click Here to Read

Leave a comment